चंडीगढ़: अकाली दल के नेता बंटी रोमाना द्वारा मशहूर पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल की एडिटेड वीडियो (जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान की शिकायत की गई है) शेयर करने के लिए आम आदमी पार्टी ने अकाली दल और बादल परिवार पर हमला बोला और इसकी सख्त निंदा की है।
वीरवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए ‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि यह अकाली दल बादल की निचले स्तर की राजनीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अकाली दल के नेता चाहे जितनी झूठी वीडियो फैला लें, लेकिन पंजाब के लोग अब बादल परिवार को भाव नहीं देने वाले हैं।
कंग ने कहा कि अगर अकाली दल के नेता और बादल परिवार को ये लगता है कि किसी गायक की वीडियो को एडिट कर और उसे तोड़ मरोड़ कर पेश करने से मुख्यमंत्री भगवंत मान की छवि खराब हो जाएगी और उनकी राजनीति चमक जाएगी। तो ऐसा नहीं होने वाला है।
उन्होंने मीडिया के सामने कंवर ग्रेवाल की वह वीडियो चलाई, जिसमें गायक कह रहे हैं कि मेरे वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। ग्रेवाल ने अपने वीडियो में इसकी निंदा भी की और कहा कि यह साजिश के तहत किया गया है। कंग ने पूर्व अकाली नेताओं का हवाला देते हुए कहा कि अकाली दल के पूर्व प्रधान ज्ञानी करतार सिंह, बाबा खड़ग सिंह, सुरमुख सिंह चौभाल, जगदेव सिंह तलवंडी और मास्टर तारा सिंह आदि नेताओं ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और देश आजाद होने के बाद संघीय व्यवस्था की लड़ाई लड़ी।
इन लोगों ने ननकाना साहिब और गुरुद्वारा की चाभियां की लड़ाई लड़ी और पूरा जीवन संघर्ष कर पंजाब का नाम ऊपर उठाया। वहीं आज का अकाली दल, जो बादल परिवार के हाथों में है, वह झूठी व एडिटेड वीडियो और छोले कुलचे की राजनीति करती है। कंग ने कहा कि बादल परिवार ने अकाली दल के महान नेताओं के संघर्ष को फीका किया है पंजाब का नाम खराब किया है।
उन्होंने कहा कि बादल परिवार चाहे जितना भी नीचे गिर जाए और कितनी भी झूठी वीडियो फैला लें, लेकिन पंजाब के लोग अब उन्हें पसंद नहीं करेंगे। कंग ने कहा कि इस बार तो विधानसभा में अकाली दल की दो सीट आ गयी। लेकिन जिस तरह की राजनीति वे लोग कर रहे हैं, अगली बार उनका पूरी तरह सफाया हो जाएगा।