Knews India, चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि इस समय पंजाब में 60 में से 17 सार्वजनिक खदानें चल रही हैं और 16 खदानें लगभग तैयार हैं जो इसी महीने चालू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि 40 कॉमर्शियल माइनिंग में से 31 की बोली लग चुकी है और करीब 21 माइनिंग की जारी है। एस जौड़ामाजरा ने कहा कि हमारा प्रयास लोगों को सस्ते दाम पर रेत मुहैया कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार से ज्यादा राजस्व आ रहा है और कहा कि हम खतरों के खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ अपनी जेबें भरी हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बालू की कीमत में और स्थिरता आएगी। हमारा प्रयास है कि हम जो भी कार्य करेंगे जनता के कल्याण के लिए करेंगे।