कांग्रेस ने फूंका महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री और भाजपा सरकार का पुतला 

उत्तराखंड,देहरादून – हल्द्वानी के बाल संरक्षण गृह में नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका है।राजधानी देहरादून के एश्लेहाल के पास कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से नाबालिक के साथ दुष्कर्म हुआ है यह बहुत ही हैरानी की बात है।

पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश का कहना है कि अधिकारियों के खिलाफ जांच होनी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए उनका कहना है कि जिस तरह से मामला सामने आया है देवभूमि उत्तराखंड को यह शर्मसार करने वाली घटना है ऐसे में प्रदेश सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश में अन्य महिलाओं के प्रति हुए अपराधों को भी उठाया और कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भी सरकार उसकी जांच में पूरी तरह से विफल रही वहीं ऋषिकेश में विनीता भंडारी हत्याकांड उत्तरकाशी में एक होम स्टे में 18 वर्षीय कार्यरत अमृता रावत का शव फैंसी में लटका मिला जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं का होना भाजपा की सरकार के समय शर्मसार कर देने वाला है और मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।

About Post Author