यूपी बजट में आमजन के लिए क्या है खास!पढ़े पूरी खबर

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 आज विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश करेगी,इसका आकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है, इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं,बुधवार को सदन में जब वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पढ़ना शुरू किया तो ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ शुरु हुआ, सपा मुखिया अखिलेश यादव आजम खान के तर्ज पर विधानसभा पहुंचे थे,सपा के विधायक भी अपने मुखिया के वेशभुषा पर नजर आए,बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सदन में नहीं दिखाई दिए,
क्या मुख्य बिंदु है,
पूर्वांचल के जिलों के विकास के लिए 550 करोड़ रुपए  पास किए गए,

दो जिलों में वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो के लिए 100 करोड़ पास किए गए,

मेडिकल कॉलेजों की स्थापना

14 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए  जा रहे हैं,जिसके लिए 2491 करोड़ 39 लाख का प्रस्ताव,

महाकुंभ मेला के लिए प्रस्ताव

महाकुंभ मेला 2025 में 2,500 करोड़ प्रस्ताव,

PP  मॉडल पर

पीपी मॉडल के तहत 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना

गौ सेवा के लिए

गौशाला के निर्माण के लिए 100 करोड़ प्रस्ताव,

बुन्देलखंड व पूर्वाचल के लिए योजना

बुन्देलखंड की विशेष योजना के लिए 600 करोड़ और पूर्वावल की विशेष योजनाओं के लिए 525 करोड़ पास किए गए है,

 

अवारा जानवरों के लिए

आवरा जानवरों से छुटकारा दिलाने के लिए 750 करोड़ रुपए का पास किए गए,

इन जिलों में मेट्रो के लिए

कानपुर मेट्रो  के लिए 585 करोड़ रुपए का प्रस्ताव,

आगरा मेट्रो के लिए 465 करोड़ रुपए  का प्रस्ताव,

वाराणसी, गोरखपुर व अन्य शहरों में मेट्रो के लिए 100 करोड़ का प्रस्ताव,

कॉरिडोर व रीजनल रैपिड सिस्टम के लिए

दिल्लीऔर गाजियाबाद व मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना में 1306 करोड़ प्रस्ताव पारित,

बिजली के लिए रोस्टर

24घंटे मेे से जिले में 20 से 22घंटे व गांवो में 18 से 20 घंटे बिजली

योजना के अनुसार 5 वर्षों में 22000 मेगावट विद्युत उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा गया है,

सौर ऊर्जा के लिए 317 करोड़ प्रस्ताव,

10हजार करोड़ से 1000 एकड़ भूमि पर अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी बनाई जा रही है,

कैंसर वअन्य रोगों की चिकित्सा के लिए 100 करोड़ प्रस्ताव ,

MSME के तहत

नई एमएसएमई नीति-2022 का बजट 15% बढ़ाया गया। पहले फेज में 4 करोड़ दिए,

रेलवे पुल के लिए

1700 रुपए से रेलवे ओवरब्रिज व रेलवे सुविधाओं के लिए 1850 करोड़ प्रस्ताव,

सड़क चौड़ीकरण और निर्माण के लिए 2588 करोड़ प्रस्ताव,

गंगा परियोजना के लिए 375 करोड़, सरयू नहर परियोजना के लिए 192 करोड़ प्रस्ताव,

नदी में सुधार एवं कटाव रोकने के लिए परियोजनाओं के लिए 1619 करोड़ प्रस्ताव,

 

About Post Author