उत्तराखंड में हुए मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा जारी, 5 लोकसभा सीटों पर कुल 55.89 फीसदी हुआ मतदान

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – सचिवालय देहरादून स्थित मीडिया सेंटर में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उत्तराखंड में हुए मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार जो नया आंकड़ा जारी किया है, उसके अनुसार उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर कुल 55.89 फीसदी मतदान हुआ है|

पहले चरण के लिए उत्तराखंड में 19 अप्रैल को हुआ था मतदान 

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान खत्म हो गया। सचिवालय देहरादून स्थित मीडिया सेंटर में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होने बताया कि उत्तराखंड में 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा

उन्होने प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट में 61.35 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 46.94, हरिद्वार में-63.5, पौड़ी लोकसभा सीट में 50.84 जबकि टिहरी में 52.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होने बताया कि मतदान के प्रतिशत में एक प्रतिशत तक बढ़ोतरी की भी संभावना है

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.