उत्तराखंड: हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा -“मुझे पार्टी के ऊपर तरस आता है”

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को चौथी सूची जारी कर दी है इसमें 46 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है वही उत्तराखंड कांग्रेस से लंबी जद्दो जहद के बाद आखिरकार हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है|

कांग्रेस परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पा रही

वहीं हरिद्वार सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा मुझे कांग्रेस के ऊपर तरस आता है| कांग्रेस को ढूंढ- ढूंढ कर भी प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं| उन्होंने कहा कि भी कांग्रेस ने टिहरी सीट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर उतारा है| जिन्हें अब आराम करना चाहिए था कांग्रेस परिवारवाद की बात जरूर करती है, लेकिन कांग्रेस परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पा रही है| उनके केंद्रीय नेतृत्व में भी परिवारवाद की बयार चल रही है और उत्तराखंड में भी कांग्रेस परिवारवाद में ही लगी हुई है|

आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित

जिसके चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को हरिद्वार सीट से मैदान में उतर गया है| जनता ने कांग्रेस का असली चेहरा पहचान लिया है और आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी|

About Post Author