KNEWS DESK- तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम की निंदा करने वालों पर तंज कसते हुए कहा, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सभी चीजों को राजनीति के चश्मे से देखते हैं| ये वही लोग होते हैं जो सामाजिक न्याय के नाम पर लोगों को दबा कर रखते हैं| इसी तरह के लोगों ने समाज को बांटकर रखा हुआ है|
आरएन रवि ने आगे कहा, ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने सामाजिक न्याय के नाम पर आज भी हमारे देश की एक बड़ी बुनियाद को, खासकर एससी और एसटी समुदाय के लोगों को दबा कर रखा है| मैंने अखबार में पढ़ा कि दो साल पहले चुनी गई एक महिला अध्यक्ष को पद की शपथ नहीं लेने दी गई क्योंकि वह एक विशेष समुदाय से आती हैं और, हम गर्व से कहते हैं कि हम सामाजिक न्याय के चैंपियन हैं|
इसके पहले आएन रवि ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले विवादित बयान पर कहा था- अब लोग सनातन धर्म को लेकर हर तरह की नकारात्मक बातें कर रहे हैं| वे सनातन के मूल्यों की अवहेलना करते हैं लेकिन सनातन अविनाशी है और उसे खत्म नहीं किया जा सकता|