यूपी सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के टाॅप-10 माफियाओं की सूची क्यों नहीं जारी करते?

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने वर्तमान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी के टॉप-10 माफियाओं की सूची क्यों नही जारी करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पुुछड़ों,दलितों व गरीबों पर लगातार अत्याचार हो रहा है.किसी को भी इस सरकार में न्याय नहीं मिल रहा है, जिसके चलते प्रदेश में लूट, हत्या, रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं

यूपी में कहीं दबंग व अपराधई पृवत्ति के लोग मर्डर कर रहे हैं. इसी दौरान अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही कानपुर देहात में हुई पुलिस हिरासत में बलवंत की मौत को लेकर सरकार पर तंज कसते नजर आए. कहा कि यूपी में अब तो निर्दोषों को पुलिस ही पीचकर मार रही है.ऐसे मामलों को लेकर मानवाधिकार आयोग ने सबसे ज्यादा नोटिस यूपी सरकार को भेजे हैं.जिसके बावजूद सरकार को कोई फर्क नहीं पडता है. सरकार के अधिकारी लगातार बेगुनाह लोगों को फंसाने का काम कर रही है.अपराधी  खुलेआम घूम रहे हैं, उनके ऊपर सरकार कोई कार्यवाही क्यों नही करती है. सरकार से समाजवादी पार्टी की लगातार यही मांग है कि उत्तर प्रदेश के ट़ॉप-10 अपराधियों की सूची जारी करे.जिसके बावजूद भी सरकार लिस्ट क्यों नहीं जारी करती है.बीजेपी सरकार में हर तरफ अपराधी बढ़ रहे हैं. अपराधियों पर सरकार लगाम लगाने में नाकामयाब है.

About Post Author