नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले PM पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे

KNEWS DESK : नए संसद भवन के उद्घाटन पर रणनीति अब बढ़ती चली जा रही है|संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किए जाने पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर तंज कसा है|कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि लगता है, मोदी सरकार ने केवल चुनावी लाभ के लिए दलित और आदिवासी राष्ट्रपति बनाया है|

खरगे ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नए संसद भवन के शिलान्यास के मौके पर आमंत्रित नहीं किया गया, ना ही अब राष्ट्रपति मुर्मू को उद्घाटन के मौके पर आमंत्रित किया गया है|खरगे ने कहा कि राष्ट्रपति भारत का सर्वोच्च विधायी पद और सर्वोच्च संवैधानिक प्राधिकार है|मल्लिकार्जुन खरगे से पहले भी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने नए संसद भवन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था|

♦ नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा कराना चाहिए 

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”केवल राष्ट्रपति ही सरकार, विपक्ष और नागरिकों का प्रतिनिधित्व करती हैं|वो भारत की प्रथम नागरिक हैं|नए संसद भवन का राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन सरकार के लोकतांत्रिक मूल्य और संवैधानिक मर्यादा को प्रदर्शित करेगा|”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने लगातार मर्यादा की अवमानना की है|उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस सरकार में राष्ट्रपति का पद महज औपचारिकता तक सीमित कर दिया गया है|

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा कराए जाने को गलत बताया था|राहुल गांधी ने कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं|विचार करने वाली बात है,कि नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं|दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उनसे नए संसद भवन का उद्घाटन करने का आग्रह किया था|

About Post Author