सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर कंगना रनौत ने साधा निशाना, कहा- ‘मंडी छोटी काशी है, आपत्तिजनक टिप्पणी कष्टदायक…’

KNEWS DESK- बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसके बाद से एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी हुई हैं| कांग्रेस नेता श्रीनेत ने कंगना के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है|

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि मंडी को छोटा काशी कहा जाता है| किसी भी महिला का अपमान करना ठीक नहीं है| हम सभी मंडीवासियों को दुख हुआ है|

एक्ट्रेस ने कहा- मुझे JP नड्डा जी ने दिल्ली बुलाया है, उनसे मिलने के बाद आगे बोलूंगी| मैं एक अभिनेत्री हूं और किसी महिला को अपमान करना ठीक नहीं है| मंडी पर इतनी भद्दी टिप्पणी से दुख हुआ है| एक महिला होने के नाते या फिर तमाम वो महिलाएं जो किसी पेशे से न हों, वो भी सम्मान की हकदार हैं| मंडी के लिए इतनी अपमानित टिप्पणी बेहद दुखदायक है|

Kangana Ranaut Will Take A Break From Acting Career Emergency Actress Angry  Over Ranbir Kapoor Animal Success - Entertainment News: Amar Ujala - Kangana  Ranaut:कंगना रणौत लेंगी अभिनय करियर से ब्रेक? एनिमल की सफलता पर फूटा  अभिनेत्री का गुस्सा!

 

इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये श्रीनेत पर तंज कसा था| उन्होंने पोस्ट में कहा था कि प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने कई तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है| रानी में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक ऐसे कई किरदार निभाए हैं|

उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा- हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए| हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए| हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है|

यह भी पढ़ें…कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर बढ़ा विवाद, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता श्रीनेत के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

About Post Author