KNEWS DESK- कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों दस दिवसीय के अमेरिका दौरे पर हैं| वहां राहुल मोदी सरकार पर जमकर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं| इस विषय पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन पर निशाना साधा है| जयशंकर ने कहा, कुछ चीजें राजनीति से ऊपर उठकर होती हैं| मैं विदेश यात्रा के दौरान राजनीतिक बहस नहीं करूंगा|
एस. जयशंकर इस समय ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने दक्षिण अफ्रीका गए हैं| वहां केप टाउन में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत के दौरान एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनकी अमेरिका यात्रा को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि अमेरिका में किसी की टिप्पणी पर उन्हें क्या कहना है तो जयशंकर ने कहा कि देखिए, मैं अपने लिए बात कर सकता हूं|मैं कोशिश करता हूं कि जब विदेश जाऊं तो राजनीति न करूं| अगर मुझे बहस करनी होगी तो मैं अपने देश में करूंगा|
जयशंकर ने कहा, एक लोकतांत्रिक देश में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी, राष्ट्रीय हित, सामूहिक छवि होती है|कुछ चीजें राजनीति से ऊपर उठकर होती हैं|जब आप देश के बाहर कदम रखते हैं तो आपको यह बातें ध्यान में रखनी चाहिए|
उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी के साथ अपनी अलग राय रख सकता हूं और मैं उनसे अलग राय रखता हूं|लेकिन मैं इसका जवाब कैसे दूंगा, तो मैं घर जाऊंगा और जवाब दूंगा|जब मैं वापस जाऊंगा तो आप मुझे देखिएगा|
दरअसल,राहुल गांधी ने अमेरिका के सांता क्लारा में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को नमूना बताया था|उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के काम का असर अल्पसंख्यकों, दलित और आदिवासी समुदाय महसूस कर रहा है| राहुल ने कहा, मुसलमान इसे सीधा महसूस कर रहे हैं क्योंकि यह उनके साथ सबसे ज्यादा सीधे तरीके से किया जा रहा है, लेकिन यह सभी समुदायों के साथ किया जा रहा है|
कांग्रेस नेता राहुल ने आगे कहा था कि जिस तरह से आप (मुस्लिम) महसूस कर रहे हैं, मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित और आदिवासी भी ठीक इसी तरह महसूस कर रहे हैं|आप नफरत को नफरत से नहीं काट सकते, इसे प्रेम के जरिए ही किया जा सकता है|