संवादाता-अनिल चौधरी
मध्यप्रदेश,समाजवादी पार्टी के सर्वे सर्वा और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिवसीय मध्यप्रदेश की यात्रा पर है जहां आज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे जा उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज इंदौर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने अखिलेश यादव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अखिलेश यादव ने कहा कि, मैं इंदौर आ कर यह कह सकता हूं कि, देश में बदलाव है और जनता बदलाव चाहती है समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश में कितनी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने गोलमोल जवाब दिया और बोले कि सवाल समाजवादी की सीटों या राजनीति का नहीं है वही अखिलेश यादव ने 14 अप्रैल को संविधान जनक बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के दिन महू जाने की बात भी कही। यादव ने मीडिया के सामने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहेगी संविधान को खतरा रहेगा बाबा साहब के द्वारा दिए जो अधिकार है उनको खतरा है। तो बताना चाहेंगे कि मध्य प्रदेश राजस्थान सहित आगामी समय में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है। वही कांग्रेस महागठबंधन के लिए विभिन्न पार्टियों को जोड़ने में लगी है। ऐसे में यकायक अखिलेश की इंदौर यात्रा मध्य प्रदेश की राजनीति में कई सवाल खड़े कर रही है। अखिलेश यादव इंदौर में जहां विभिन्न स्थानों पर शिरकत करेंगे तो, वही 14 अप्रैल को महू यात्रा के बाद पुनः प्रस्थान कर जाएंगे।