KNEWS DESK- टमाटर के दामों से तो लोग पहले से ही काफी परेशान थे कि अब अदरक और बाकि सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है जिसके कारण लोगों के घरों का बजट ही बिगड़ गया है| सब्जियों के बढ़ते दामों के चलते तो लोग अब सब्जियां चोरी कर रहे हैं| हाल ही में फतेहपुर में रामजी और नईम नामक दुकानदार की दुकान से टमाटर, मिर्च और अदरक के चोरी होने की खबर सामने आई थी| महंगाई से राहत न मिलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है|
अखिलेश यादव ने ट्विट के जरिए बीजेपी पर तंज कसते हुए बड़े ही निराले अंदाज में कहा कि “बीजेपी सरकार में महंगाई की, ऐसी लगी है दौड़, 200 पार करके भी टमाटर-अदरक में मची होड़|”
भाजपा सरकार में महंगाई की, ऐसी लगी है दौड़
200 पार करके भी टमाटर-अदरक में मची होड़— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2023
देश के कई राज्यों में टमाटर 150 से 200 रूपए प्रति किलो बिक रहा है| टमाटर के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे थे कि अब अदरक के दामों ने भी लोगों को और ज्यादा परेशान कर दिया है| अदरक के कीमत 200 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गई|
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार पहले भी वाराणसी का वीडियो शेयर किया था जिसमें दुकानदार टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर लेकर टमाटर बेच रहा था| आपको बता दें कि केंद्र ने NCCF को आदेश दिया है कि टमाटर की कीमत कम की जाए|