पीएम मोदी के ऋषिकेश दौरे पर कांग्रेस का प्रहार, कहा- “उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उन्होंने एक शब्द…”

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला

देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में दूसरा चुनावी दौरा ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में हुआ है। जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित कर अपने विकास कार्यों व नीतियों का बखान किया| लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगने के बाद यह दूसरा मौका है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड पहुंचे |

पीएम मोदी ने देवभूमि पर पर्यटन और सेना के सहारे कांग्रेस पर किए तीखे प्रहार, लोगों से पूछे ये सवाल | PM Modi made political attack on Congress with the help ofकेंद्र सरकार और राज्य की धामी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में दूसरा चुनावी दौरा ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में हुआ| जहां उन्होंने मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य की धामी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया,तो वहीं कांग्रेस पर जमकर हमला बोला|

पूर्व से ही भाजपा इससे बचती आई है 

वहीं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, उन्हें अंकिता भंडारी मामले पर घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उसी ऋषिकेश में चुनावी रैली कर रहे हैं, जहां उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ। लेकिन प्रधानमंत्री ने उस पर एक शब्द तक नहीं कहा। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि पूर्व से ही भाजपा इससे बचती आई है इसके चलते प्रधानमंत्री भी इसपर चुप्पी साधे हुए हैं।

About Post Author