केंद्र सरकार द्वारा पीएम-जनमन की मंजूरी पर बेहद खुश हुए सीएम योगी, पोस्ट कर लिखी ये बात

KNEWS DESK- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान को मंजूरी दे दी है| केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज इसकी जानकारी दी| ‘पीएम-जनमन’ के तहत मामलों के मंत्रालय सहित नौ मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा|

झारखंड के खूंटी में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित इस योजना का कुल परिव्यय 24,104 करोड़ रुपये होगा| इसमें केंद्र का हिस्सा 15,336 करोड़ रुपये होगा और राज्य 8,768 करोड़ रुपये का योगदान देंगे| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीती रात इस योजना को मंजूरी दे दी|अठारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 75 समुदायों को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के रूप में वर्गीकृत किया गया है| सरकार ने कहा- ये पीवीटीजी सामाजिक, आर्थिक और शिक्षा क्षेत्रों में कमजोर समझे जाते हैं|

आयुष मंत्रालय मौजूदा मानदंडों के अनुसार, आयुष कल्याण केंद्र स्थापित करेगा और चल चिकित्सा इकाइयों के जरिये आयुष सुविधाओं का दायरा पीवीटीजी बस्तियों तक बढ़ाया जायेगा| कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय इन समुदायों के उपयुक्त कौशल के अनुसार पीवीटीजी बस्तियों, बहुउद्देश्यीय केंद्रों और छात्रावासों में कौशल तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा|

केंद्र के इस फैसले पर सीएम योगी ने खुशी जताई और सोशल मीडिया पर राय देते हुए कहा- अंत्योदय के संकल्प की सिद्धि के लिए सतत समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को आगामी पांच वर्षों तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की है| इस योजना से देश भर में लगभग 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन का लाभ प्राप्त होता रहेगा| ‘गरीब कल्याण’ के संकल्प को साकार करते इस संवेदनशील निर्णय हेतु आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री!

सीएम ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ‘प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान’ की स्वीकृति स्वागत योग्य है ₹24,104 करोड़ परिव्यय के साथ ‘गरीब कल्याण’ को समर्पित यह महा अभियान लाखों जनजातीय भाई-बहनों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थितियों को बेहतर करने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा|जनजातीय समाज के समग्र कल्याण हेतु इस महा अभियान के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार!

इसके अलावा सीएम योगी ने लिखा- पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन के उद्देश्य से महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराने की योजना को स्वीकृति दी है| सत्र 2023-24 से सत्र 2025-26 की अवधि के लिए संचालित होने जा रही इस योजना से लगभग 15,000 महिला स्वयं सहायता समूह लाभान्वित होंगे| सीएम योगी ने लिखा- कृषि क्षेत्र में उन्नत प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने तथा मातृशक्ति के समग्र उत्थान को समर्पित इस सराहनीय निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का ​हार्दिक आभार!

 

About Post Author