उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया चुनावी जनसभा को संबोधित, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- “परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टी”

रिपोर्ट – तपरेज खान 

उत्तराखंड – चकराता विधानसभा के सहिया क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस को परिवार वाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टी करार दिया और दावा किया कि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों के साथ ही देश में चार सौ पार के नारे को पूरा कर फिर से मोदी सरकार बनेगी।

पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

 बता दें कि टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस जनसभा में जनता की भारी भीड़ के साथ ही भाजपा से टिहरी लोकसभा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, भाजपा नेता राम शरण नौटियाल सहित पार्टी के सभी नेता एक मंच पर नजर आये।

जनता से की  भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक से लेकर धारा 370, सीएए, यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्दों को गिनाते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया कि प्रदेश में पांचो सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी और देश में 400 पार का लक्ष्य पूरा कर फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है।

About Post Author