पहलवानों के आरोप पर बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, कहा- जांच में दोषी हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा

KNEWS DESK-  गोंडा में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है| बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस जांच कर रही है एक भी आरोप साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा साथ बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों पर जमकर हल्ला बोला|

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खाप महा पंचायत के बीच एक बयान दिया है. बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस जांच कर रही है| 18 जनवरी को पहली बार जब ये लोग धरने पर बैठे थे, पहले कुछ और अब कुछ और मांग है. ये लोग लगातार अपनी मांग और शर्तें बदल रहे हैं, पहले भी यही कहा था कि अगर आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाऊंगा, आज भी यही कह रहा हूं|

बता दें कि जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलावनों को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद उन्हें धरना स्थल से हटा दिया है| वहीं धरना स्थल से हटाने के बाद पहलवानों ने कहा था कि वे कड़ी मेहनत से जीते अपने पदक गंगा नदी में बहा देंगे और इंडिया गेट पर ‘आमरण अनशन’ पर बैठेंगे|  वहीं वह अपना पदक लेकर गंगा नदी में बहाने के लिए हरिद्वार भी पहुंचे हालांकि, बीकेयू नेता नरेश टिकैत ने उन्हें रोक लिया| इस दौरान महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा था कि ‘ये पदक अब हमें नहीं चाहिए क्योंकि इन्हें पहनाकर हमें मुखौटा बनाकर यह तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है और फिर हमारा शोषण करता है। हम उस शोषण के खिलाफ बोलें तो हमें जेल में डालने की तैयारी कर लेता है|

 

About Post Author