UP Assembly Session:अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा-”ऐसा क्या हुआ जो टमाटर के ठेले लगाने पड़ गए?”

KNEWS DESK- यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा|उन्होंने कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी की दावा करने वाली सरकार आज शहरों में टमाटर के ठेले लगा रही है| ऐसा क्या हुआ जो टमाटर के ठेले लगाने पड़ गए?

टमाटर को लेकर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आप टमाटर पर बात ही नहीं करना चाहते हैं| टमाटर का नाम सुनकर आपका चेहरा लाल हो जाता है| महंगाई पर सवाल उठाने पर आप लोगों को जेल भेजते हैं| इस पर सरकार तब जागी जब वाराणसी में टमाटर की दुकान लगाई गई| वाराणसी में एक दुकानदार ने टमाटर की दुकान लगा दी तो आपने उसे उठाकर जेल भेज दिया| ऐसा क्या हुआ कि टमाटर पर आपको फोर्स लगानी पड़ी|

सपा नेता ने आगे कहा कि आपने टमाटर पर फोर्स लगा दी क्योंकि समाजवादियों ने कहा कि ऐसा न हो कि टमाटर पर जेड सिक्‍योरिटी देनी पड़ जाए| आप बताईए कि आप एक ट्रिलियन इकॉनोमी के सपने दिखाते हैं और अलग-अलग जिलों में आपको टमाटरों के ठेलियां लगानी पड़ रही है| अखिलेश यादव की बात सुनने के दौरान सीएम योगी मुस्कुरात रहे|

आज सदन में आखिलेश ने महंगाई समेत आवारा सांड, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आए दिन ऐसे वीडियो देखते हुए जहां कभी कोई बच्चा, कोई महिला या बुजुर्ग को सांड उठाकर पटक देते हैं| अगर कुछ नहीं कर सकते हैं तो अपने जिले में एक सांड सफारी ही बना दें|

About Post Author