कन्नौज में प्रशासन की अनदेखी, खुलेआम उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, चार महीनों से लगा है सपा का बैनर होर्डिंग

रिपोर्ट – सीबू सैनी

उत्तर प्रदेश  – कन्नौज में प्रशासन की अनदेखी के चलते आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं यहां सपा का एक बैनर होर्डिंग पिछले 4 माह से लगा है, आदर्श आचार संहिता के तहत पिछले माह प्रशासन ने जिले भर से राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग बैनर उतरवा दिये थे, लेकिन सपा का यह बैनर होर्डिंग उतरवाने वालों की लापरवाही बयां कर रहा है।

Achar Sanhita - Kannauj News - सड़कों के किनारे से 'नेताजी' गायबआपको बता दें कि कन्नौज के सदर नगर पालिका क्षेत्र के लल्लन मियां के रौजे पर सपा का यह होर्डिंग लगा है। नववर्ष और गणतंत्र दिवस की बधाई देता यह होर्डिंग पिछले चार महीनों से यहां लगा है। होर्डिंग में अखिलेश यादव के अलावा कई पूर्व मंत्रियों व बड़े नेताओं सहित 27 लोगों के चित्र भी छपे हैं।

आचार संहिता लागू होने के बाद इन गतिविधियों पर लग जाएगी पाबंदी, विस्तार से पढ़ें

कन्नौज से शहर के अंदर जाने पर यह होर्डिंग सड़क से ही दिख रही है, लेकिन जिले व नगर पालिका क्षेत्र के जिम्मेदार अफसरों को आचार संहिता का मजाक उड़ाती यह होर्डिंग नही दिख रही। देखना होगा कि कब प्रशासन को इस होर्डिंग की याद आती है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.