सपा में शामिल हुई हैं पूर्व बीजेपी नेता की पत्नीं
लखनऊ- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यूपी का सियासी मिजाज गर्म हो गया है, लेकिन अगर सबसे ज्यादा अगर किसी सीट पर सबकी नजर है तो वो है सीएम योगी की गोरखपुर सदर सीट। इस चुनाव में सपा मे बड़ा दांव खेलते हुये पूर्व बीजेपी नेता उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नीं शुभावती शुक्ला को पार्टी से प्रत्याशी बना सकती है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक शुभावती शुक्ला के बेटों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद से कुछ ऐसे ही कयास लगाये जा रहे हैं। आपको बताते चलें कि दिवंगत बीजेपी नेता उपेन्द्र दत्त शुक्ला बीजेपी में करीब 42 साल तक रहे। उन्हें सीएम योगी के सीएम बनने के बाद रिक्त हुई गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया गया था, लेकिन तब वो सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी से चुनाव हार गये थे।
आसान नहीं होगी सपा की राह
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जिस गोरखपुर से अब सीएम योगी विधानसभा के लिये ताल ठोंक रहे हैं, उसी गोरखपुर लोकसभा सीट पर सीएम योगी लगातार 5 बार सांसद रह चुके हैं। उन्हें कोई भी नेता टक्कर दे ही नहीं पाया। उधर सीएम के प्रसिद्द गोरक्षपीठ मठ का महंत होने से लोगों में मठ व उनके प्रति आगाध आस्था भी है। इसके अलावा सीएम योगी ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में हवाई अड्डे व गोरखपुर में रोड सहित कई कार्य कराये हैं, जिससे कि उनकी विकासवादी छवि में लोगों में उभरी है, साथ ही साथ गोरखपुर के कई नामी माफियाओं पर कार्रवाई हुई है, जिससे कि उनके विपक्ष में खड़ प्रत्याशी की राह इतनी आसान नहीं दिखाई दे रही है।