अमेठी- देश में बढ़ रहे संक्रमण व जनपद में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये चुनाव आयोग ने कोविड गाइड लाइन जारी कर रखी है, लेकिन प्रत्याशी हैं कि भीड़ जमा करने से मानते ही नहीं हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पूरा मामला दरअसल थाना बाजारशकुल थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है जहाँ पर राज्यमंत्री व जगदीशपुर सुरक्षित सीट के विधायक सुरेश पासी अपने समर्थकों के साथ प्रचार करने पहुँचे थे, लेकिन इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भीड़ जमा हो गयी, और कोरोना गाईड लाइन की जमकर धज्जियाँ उड़ाईं गयीं। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। सबसे बड़ी बात यहां ये रही पुलिस प्रशासन मौके पर ही मौजूद था लेकिन किसी ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं की, और पुलिस सिर्फ नेता जी की सुरक्षा में लगी रही।