ओडिशा: पीएम मोदी भुवनेश्वर में डीजी-आईजी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राजभवन से हुए रवाना

KNEWS DESK,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के ओडिशा दौरे पर हैं, यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिसमें से आज पीएम भुवनेश्वर में डीजी-आईजी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

केंद्र सरकार ओडिशा में कारोबार को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध : पीएम मोदी |  Central government committed to ease of doing business in Odisha: PM Modi
आईजी और डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पीएम मोदी शनिवार सुबह ओडिशा के राजभवन से लोक सेवा भवन (सचिवालय) की ओर रवाना हुए। सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश मुख्यालय का दौरा किया और राज्य में पार्टी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने पार्टी कार्यालय में लगभग दो घंटे बिताए और इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। वहीं मुख्यमंत्री मोहन माझी के अलावा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम और अश्विनी वैष्णव भी राज्य मुख्यालय में मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने रात बिताने के लिए राजभवन जाने से पहले बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ भोजन भी किया था।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ओडिशा में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय जाकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। हमने चर्चा की कि राज्यभर में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कैसे काम किया जाए।

About Post Author