मेरठ। सरधना में बस स्टैंड के निकट जूतों की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया। आसपास के लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा तो दुकान मालिक को फोन पर सूचना देने के साथ दुकान के ताले तोड़कर शटर उठाया और आग बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान दमकल वभाग को भी इसकी जानकारी दी. स्थानीय पुलिस के साथ दमकल विभाग की गाडी वहां पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तबतक बड़ा नुकसान हो चुका था। दुकान की हालत देख उसके मालिक के होश उड़ गए और वह सदमे में आगया। जानकारी के अनुसार गांव नानू निवासी अनीस पुत्र असगर की सरधना में बस स्टैंड के निकट कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक के बराबर में सोफिया फुट वियर के नाम से दुकान है। होली की छुट्टी के चलते बुद्धवार को दुकान बंद थी। रात को लगभग दस बजे मोहल्ला काहरान के कुछ युवक होली मना रहे थे. उसी समय उन्हें अनीस की दुकान के शटर से धुंआ निकलता दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने फोन करके अनीस को इसकी जानकारी दी। मोहल्ले कहारान निवासी आदेश कश्यप अनुज सुनील ने अनीस के आने से पहले ही दुकान के ताले तोड़कर शटर उठाकर दुकान में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाते समय आदेश के हाथ जल गए। इसी के साथ मोहल्ले के लोगों ने दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी। दमकल विभाग व स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तबतक बड़ा नुक्सान हो चुका था। दुकान की हालत देख अनीस के होश उड़ गए और वह सदमे में आगया उसके साथ गांव से आए फुरकान त्यागी शहंशाह, अजीजुल त्यागी,बिल्लू आदि ने अनीस को संभाला अनीस के मुताबिक़ उसका लगभग 12 लाख का नुक्सान हुआ है। सभी जुटे व फर्नीचर जलकर राख हो गए।