मेरठ। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी को शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होगी और मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन ने परीक्षाओं को निष्पक्ष, नकलविहीन संपन्न कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की है। विकास भवन सभागार में मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, निर्विवादित और नकलविहीन सम्पन्न करायी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए। परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थित मिलने वाले कक्ष निरीक्षकों का वेतन रोका जाएगा। सभी परीक्षा केन्द्रों और कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल, माचिस, कैलकुलेटर आदि ले जाना प्रतिबंधित होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी द्वारा अपनी कापी में रोल नंबर व अन्य विवरण ठीक प्रकार से भरने के बाद ही कक्ष निरीक्षक अपने हस्ताक्षर करे। जिस विषय की परीक्षा होगी, उस दिन उस विषय के अध्यापक की डयूटी न लगाई जाए। परीक्षा केन्द्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी, इसलिए परीक्षा केन्द्र व उसके आसपास भीड़ इकट्ठी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देशित किया। परीक्षा केन्द्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन भी किया जायेगा। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेगी। मेरठ में 105 परीक्षा केंद्रों पर 85761 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए जनपद में 09 जोनल, 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा हर परीक्षा केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।