अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी पर साधा निशाना कहा- “क्या वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोल पाएंगे राहुल गांधी?”

KNEWS DESK, अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी पर हल्ला बोला। उन्होंने उद्धव ठाकरे से भी सवाल किए। बीजेपी के संकल्प पत्र से महापुरुषों की परंपराओं और सांस्कृतिक विरासतों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी रखा गया है।

हरियाणा जीतते ही राहुल गांधी पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- विदेश में देश का अपमान करने वालों को जनता ने सिखाया सबक - Home Minister Amit Shah targeted Rahul ...

महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए आज बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी करते हुए उन्होंने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि, “मैं उद्धव ठाकरे जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से कह सकते हैं कि वे वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोल दें?” वहीं उन्होंने यह भी कहा, “क्या कांग्रेस का कोई नेता बाला साहब ठाकरे जी के सम्मान में दो वाक्य बोल सकता है? अंतर्विरोध के बीच में अघाडी की सरकार बनाने का सपना लेकर जो लोग निकले हैं, उन्हें महाराष्ट्र की जनता जान ले तो अच्छा होगा।”

About Post Author