KNEWSDESK- लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। अब महाराष्ट्र में अजित पवार वाली एनसीपी, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना, बीजेपी में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों में से 28 सीटों पर बीजेपी 5 सीटों पर एनसीपी , 14 सीटों पर शिवसेना अपने उम्मीदवार उतार सकती है। इन सीटों के नाम भी सामने आ गए हैं। बस अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
शिवसेना को ये सीटें दी जा सकती हैं। इसमें रामटेक , बुलढाणा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली ,कोल्हापुर , हटकनंगले शामिल हैं।
छत्रपति संभाजीनगर ,कल्याण ,ठाणे , दक्षिण मध्य मुंबई, शिरडी एनसीपी को ये सीटें मिल सकती हैं। जिसमें रायगढ़ ,बारामती, शिरूर ,नासिक ,धाराशिव की सीट एनसीपी के खाते में जा सकती है। इसके अलावा बीजेपी 28 सीटों पर लड़ सकती है। इसमें नागपुर, भंडारा-गोंदिय गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, अकोला ,अमरावती , नांदेड़ ,लातूर ,सोलापुर, माधा, सांगली , सतारा, बीड, नंदुरबार, जलगांव, जालना, भिवंडी ,उत्तरी मुंबई ,उत्तर मध्य मुंबई , उत्तर पूर्व मुंबई , अहमदनगर, बीड ,पुणे , धुले ,डिंडोर , भिवंड ,वर्धा, रावेर रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग की सीट के नाम शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि अमित शाह ने सहाद्रि गेस्ट हाउस में इन नेताओं के साथ बैठक की थी। इसी बैठक में सहमति बनने की बात कही जा रही है। इससे पहले ये अटकलें लग रही थीं कि बीजेपी 30 से 32 सीटों पर , एनसीपी 6 से 8 सीटों पर , शिवसेना 10 से 12 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है।
महाविकास अघाड़ी में, आज फैसला
महाविकास अघाड़ी की बात करें तो सीटों के बंटवारे पर आज फैसला आ सकता है। आज शिवसेना , एनसीपी , कांग्रेस की बैठक होगी। इस बैठक में तय किया जाएगा। हालांकि शिवसेना ने 17 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि शिवसेना के सूची जारी करने के बाद से शरद पवार नाराज हैं।