संजय राउत ने राहुल नार्वेकर पर जमकर कसा तंज, जानें क्या कुछ कहा

KNEWS DESK- शिवसेना सांसद संजय राउत ने स्पीकर राहुल नार्वेकर पर जमकर तंज कसा| उन्होंने कहा- अंतरराष्ट्रीय मंच पर ओम बिरला के नेतृत्व में घाना में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जो प्रतिनिधिमंडल जा रहा है उसमें महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष हैं| यहां लोकशाही की क्या दशा है? लोकशाही की हत्या कर दी गई है| 1 साल से पूरी तरह से संविधान, कानून और सर्वोच्च न्यायालय के खिलाफ जाकर ये सरकार चला रहे हैं|

संजय राउत ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक अगला चुनाव नहीं जीतेंगे|  सीएम शिंदे विदेश दौरे पर जाने के इच्छुक हैं, जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में किसान अनियमित बारिश के कारण फसल के नुकसान को देख रहे हैं| इस संभावना के बारे में पूछे जाने पर कि शिंदे की ओर से महिला आरक्षण विधेयक पर मतदान में शामिल नहीं होने के लिए चार शिवसेना सांसदों के खिलाफ व्हिप जारी किया जा सकता है|

संसद में राउत ने कहा, यह हमारे लिए मामूली बात है कि वे हमारे चार लोकसभा सदस्यों के खिलाफ व्हिप जारी करेंगे| राज्यसभा सदस्य ने दावा किया, उन्हें पहले यह जान लेना चाहिए कि उनमें से कोई भी अगला चुनाव नहीं जीतने वाला है| पिछले साल जून में शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह के कारण शिवसेना में विभाजन हो गया और उद्धव ठाकरे का पतन हो गया|  राउत ने आगे कहा कि शिंदे की निवेश आकर्षित करने के लिए कुछ विदेशी देशों की यात्रा करने की योजना थी और दावा किया कि मुख्यमंत्री ने सेना  नेता आदित्य ठाकरे द्वारा ‘एक्स’ पर एक आलोचनात्मक पोस्ट के बाद ही अपनी योजना रद्द कर दी|

About Post Author