KNEWS DESK- आज कल हर कोई अपनी त्वचा का खास ख्याल रखता है| लोगों को अपनी स्किन बहुत प्यारी होती है आखिर हो भी क्यों ना, ये खूबसूरत दिखने का सवाल है| जिसके लिए हम सभी लोग बाजार से महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीद लेते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स से बस कुछ समय तक ही स्किन अच्छी रहती है|बाकी फिर बेकार हो जाती है| इससे अच्छा है कि आप पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियां खाएं, जिससे आपकी स्किन हमेशा के लिए खूबसूरत रहेगी| ग्लोइंग स्किन के लिए किन सब्जियों का इस्तेमाल करना है चलिए हम आपको बताते हैं…
शिमला मिर्च
शिमला मिर्च में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है| शिमला मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं| जो आपकी स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाते हैं|
टमाटर
टमाटर में मौजूद एंटी-एजिंग गुण स्किन को झुर्रियों और फाइन लाइन्स से दूर रखते हैं| टमाटर में आप दही मिलाकर भी पेस्ट बना सकते हैं| इस पैक को स्किन पर लगाने से आपका चेहरा चमकदार दिखेगा
खीरा
खीरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है| इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है| इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण आपकी स्किन को आराम पहुंचाता है| खीरे के टुकड़ों को आंखों के आसपास भी रखें, इससे स्किन मुलायम रहती है|
पालक
पालक में विटामिन सी, आयरन और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं| इसमें बीटा कैरोटीन होता है जो स्किन को हानिकारक यूवी किरणों और प्रदूषण से बचाता हैं| ये स्किन को हेल्दी बनाता है|