फ्रिज में ज्यादा मटके का पानी सेहत के लिए क्यों माना जाता है फायदेमंद

Knews Desk, गर्मियों के मौसम हर वक्त कुछ न कुछ ठंडा खाने या पीने को ही दिल चाहता है। खासकर जब आप धूप से आते हैं तो हमारा रुख सीधा फ्रिज की तरफ होता है और हो भी क्यों न क्योंकि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में पानी को ठंडा करने का सबसे आसान तरीका फ्रीज है। लेकिन क्या आपको पता है कि अत्यधिक फ्रिज का ठंडा पानी आपके लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में आपने कभी मटके के ऑप्शन को ट्राई करने की सोची है। क्योंकि माना जाता है कि इसका पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद रहता है। एक्सपर्ट की मानें तो कोई भी नेचुरल चीज तकनीक से बने चीजों से बेहतर ही होती है। मटका भी नेचुरल होता है।

मटके में पानी ठंडा होने का जो प्रोसेस हो वो बिना बिजली के साइंस के इवैपोरेशन के तहत होता है। वहीं मिट्टी में खनिज होते हैं, जिसके अंश पानी में घुल जाते हैं। मटके का पानी अपने आप ही एल्कलाइन हो जाता है, जो पेट के लिए काफी अच्छा होता है। मटका नेचुरल फिल्टर का काम करता है। ये पोषण तत्वों का खजाना है। मटके का पानी फ्रिज के ठंडे पानी से कहीं ज्यादा स्वाद में लाजवाब होता है।

About Post Author