Natural Remedy For Grey Hair : अक्सर कम उम्र में ही बाल सफ़ेद होने लगते हैं, और फिर बालों को कलर करना पाहता है, ऐसे में बालों को कलर न करके लगायें ये सरसों के तेल में दो चीजे मिलाकर जिससे बाल खुद ही काले होने शुरू हो जायंगे, आजकल तो बालों का सफ़ेद होना कॉमन हो गया है, कम उम्र में बाल सफ़ेद होने के साथ साथ झड़ने भी लगते हैं, और कमजोर हो जाते हैं, इस कारण हम बालों में कलर लगाने लगते हैं, जिसके कारण बाल और ज्यादा सफ़ेद होने लगते हैं, आपने तो सुना ही होगा कि सरसों का तेल हमारे बालों के लिए कितना फायदेमंद होता है, आपके घरो में अधिकतर दादी, नानी सरसों तेल का इस्तेमाल आज भी करती हैं, और वो हमे भी सरसों का तेल लगाने की सलाह देती हैं, और यह सच है की सरसों का तेल हमारे बाल के लिए काफी सुविधाजनक होता है, आइये जानते हैं कि वो दो कौन सी ऐसी चीज है, जिसे सरसों के तेल में मिलकर लगाने से हमारे बाल सफ़ेद होने से बच सकते हैं
कैसे बनाएं बालों को नेचुरल और काला : यदि बालों को नेचुरल तरीके से काला करना चाहते हैं, तो सरसों के तेल में मिलाए, सुखा आवंला और मेथी दाना अगर आपके पास सरसों का तेल नहीं है, तो नारियल के तेल में भी आवंला और मेथी मिलकर इसका उपयोग किया जा सकता है, सबसे पहले आवंला को महीन कूट लें, फिर मेथी दाने को भी अच्छी तरह से कूट लें, अब इन दोनों को सरसों के तेल में मिलाकर रख दें, इस तेल को कम से कम 10से 15 दिनों तक ऐसे ही मिलाकर रखें, फिर इसको लोहे की कढ़ाई में पकाएं
कैसे लगायें ये तेल : इस तेल को रोज आप बालों में लगाकर सो सकते हैं, इस तेल को लगाने की विधि यह है, कि आप इसे रात में सिर की जड़ों में अच्छे तरीकें से लगायें, फिर सो जाये, सुबह उठकर अच्छी तरह धो लें, कुछ दिनों तक तो ऐसा ही लगातार करें, फिर आप खुद देखेंगे कि आपके बालों का सफ़ेद रंग गायब हो जायगा और वह नेचुरल तरीके से काले हो जायेंगे, आपके बाल मजबूत और घने भी होने लगेंगे