KNEWS DESK- बारिश के मौसम में मेकअप पर खास ध्यान देना होता है बहुत ज्यादा मेकअप करना बारिश के समय हमें हंसी का पात्र बना सकता है इसलिए हमें बहुत सोच समझ के अपना मेकअप करना चाहिए जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाए|
बारिश के मौसम में लिप्स और काजल आपके लुक्स बिगाड़ सकते हैं जिससे हमारा मेकअप ख़राब हो जाता है और हम हंसी का पात्र बन सकते है मानसून स्पेशल मेकअप के कुछ ऐसे टिप्स, जो बरसात में आपके लुक को खराब नहीं होने देगा| मेकअप करते वक़्त रखे इन बातों का ख्याल रखें|
क्रीम बेस वाले प्रोडक्ट्स- मानसून में क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम करना चाहिए अगर आप क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट यूज करते है तो आपको प्रोडक्ट को पाउडर वाली चीजों के साथ मिलाकर लगाना चाहिए| इससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा|
सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें- मेकअप को ज्यादा देर रखने के लिए आपकों एक अच्छे सेटिंग पाउडर का प्रयोग करना चाहिये| सेटिंग पाउडर से मेकअप सेट हो जाता है और लम्बे टाइम तक ख़राब नहीं होता है|
बोल्ड लिप कलर्स चुनें- मानसून सीजन में बोल्ड लिप कलर परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है| लाइट मेकअप के साथ बोल्ड कलर लिपशेड आपके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना देगा| आजकल बाजार में कई सारी वॉटर प्रूफ लिपस्टिक आ गई हैं| बारिश के मौसम ऐसे लिप शेड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है|
बारिश में कम मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए और हैवी मेकअप करने से बचना चाहिए साथ ही साथ स्किन का ख्याल भी रखना चाहिए |