घर पर इस तरह तैयार करें फेस पैक, धूप का नहीं पड़ेगा चेहरे पर कोई असर

KNEWS DESK-  इन दिनों काफी गर्मी हो रही है| लोग तेज धूप से बहुत परेशान हैं और बाहर जाने के लिए 10 बार सोचते हैं| तेज धूप आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है लेकिन कुछ लोग जरुरी काम की वजह से बाहर जाते हैं, जिसके चलते धूप का असर उनकी स्किन पर पड़ता है| वहीं अब इस समस्या से बचने के लिए आज हम आपको एक फैस पैक बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं| धूप से चेहरे की सुरक्षा के लिए एक नेचुरल फेस पैक तैयार करना बहुत आसान है|

इन चीजों की पड़ेगी आवश्यकता 

मलाई-  2 चमच, शहद-  1 चमच, नींबू का रस-  1 चमच, हल्दी-  1/2 चमच

गर्मी में त्वचा की इस तरह से करें देखभाल, चेहरे की चमक पर नहीं होगा धूप का असर - summer skin care tips

इस तरह तैयार करें फेस पैक 

एक कटोरे में मलाई, शहद, नींबू का रस, और हल्दी को अच्छे से मिलाएं| अब चेहरे पर इस मिश्रण को लगाएं|  ध्यान रखें कि यह एक थोड़ा गाढ़े पेस्ट की तरह होना चाहिए|  अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें| इसके बाद इसे ठंडे पानी से अच्छे से धो लें| यह फेस पैक आपके त्वचा को ताजगी प्रदान करेगा और धूप  से आपकी स्किन को बचाएगा| यह फेस पैक आप एक हफ्ते में दो या तीन बार लगा सकते हैं|

About Post Author