घर पर बनाएं अखरोट और केले की स्वादिष्ट खीर, रेसिपी है बिलकुल आसान

KNEWS DESK- घर में यदि कुछ मीठा बनाने की बात आती है तो सबसे पहले खीर का हीनाम आता है| बच्चों से लेकर बड़े तक खीर को काफी पसंद करते हैं| वैसे तो कई तरह की खीर बनाई जाती है लेकिन क्या आपने अखरोट और केले की खीर खाई है| नहीं तो आज हम आपको इसकी स्वादिष्ट और आसान रेसिपी बताएंगे| चलिए बताते हैं आपको अखरोट और केले की खीर रेसिपी…

अखरोट और केले की खीर बनाने की सामग्री 

1 कप अखरोट

3 कप पानी

2 चम्मच घी

4 बड़े चम्मच चीनी

3 हरी इलायची

1 केला

दूध

अखरोट और केले की खीर बनाने की रेसिपी

अखरोट और केले की खीर बनाने के लिए आप सबसे पहले आधा अखरोट 2-4 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें और फिर आप इसे पीसकर अखरोट का दूध बना लें|
फिर आप बचे हुए आधे अखरोट को भून लें और उन्हें पीसकर उसका पेस्ट बना लें| अब एक पैन में घी गर्म कर दें और इसमें हरी इलायची, अखरोट का दूध डालकर चलाते रहें| अब आप इसमें भुना हुआ अखरोट का पेस्ट डालें और इसे चलाएं| जब दूध पककर गाढ़ा हो जाए तो आप केले को काटकर पैन में डाल दें|
अब आपकी स्वादिष्ट अखरोट और केले की खीर बनकर तैयार है, इसका आनंद लें|

About Post Author