निलंबन रद्द होने पर अधीर रंजन चौधरी का बयान, कहा-”मैंने नियमों के अनुसार अपनी बात…”

KNEWS DESK- मानसून सेशन 2023 में लोकसभा में गलत बयानी के चलते कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया था लेकिन अब सोच विचार करके उनके निलंबन को रद्द कर दिया गया है| जिस पर कांग्रेस नेता ने अपनी राय दी है|

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,  मैंने नियमों के अनुसार अपनी बात सदन में रखी| मेरी भाषा समझने में कोई गलती हो सकती है, अगर मेरा सपष्टीकरण लिया जाता तो मैं वहां स्पष्टीकरण देता लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ लोग प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए मेरे ऊपर आक्रामक और हमलावर हो रहे थे| सदन में कांग्रेस के खिलाफ जिस तरह से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, वह रिकॉर्ड में है| इस बारे में कौन सोचेगा?

 

उन्होंने आगे कहा- अगर यह साबित हो जाता कि मैंने किसी तरह के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है तो मैं हमेशा के लिए सामाजिक जीवन को ही छोड़ देता| मैं ऐसा कुछ भी करने वाले लोगों में नहीं हूं, मैं हमेशा मर्यादा के अनुरूप काम करता हूं|

सस्पेंड होने का कारण

10 अगस्त को संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में मणिपुर हिंसा पर अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कथित अनियंत्रित व्यवहार के लिए कांग्रेस नेता को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था|

About Post Author