शादी के बाद लाइफ हो गई है बोरिंग, तो इन टिप्स को जरुर आजमाएं

KNEWS DESK-  शादी एक ऐसा बंधन है जहां दो लोग एक दूसरे के ऊपर अटूट विश्वास और अत्यंत प्रेम के बंधन में बंध जाते हैं लेकिन एक शादी शुदा जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ता है| जिससे कि शादी के बाद की लाइफ बोरिंग न लगे| क्या आपकी भी कुछ गलतियों की वजह से हो गई है आपकी मैरिड लाइफ बोरिंग.. तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपके रिश्ते होंगे मजबूत और शादी शुदा जिंदगी होगी खुशहाल|

यदि आपकी शादी को अधिक समय हो गया है तो खासतौर पर इसमें ताजगी को बनाए रखने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्‍यान रखें| अपने पार्टनर को हमेशा यह एहसास दिलाएं कि आपके लिए वे सबसे खास हैं| आप उनके लिए वक्‍त निकलकर उन्हें हफ्ते में एक दिन नाइट डेट पर जरूर जाएं| अगर आपका पार्टनर आपके लिए कुछ छोटी सी भी चीज करें तो उनका धन्यवाद जरुर करें|

एक साथ टाइम स्पेंड करने से कई बार लोग पार्टनर को ईजी लेने लगते हैं और उनको घर के अन्य लोगों की तरह ट्रीट करते हैं| ऐसा करके  अगर आप आपस के रिश्‍ते को ख़ास नहीं बनाएं रखेंगे तो ये आपके लाइफ को बोरिंग बना देगा| इसलिए हमेशा अपने पार्टनर को स्‍पेशल ट्रीट करें और उन्‍हें सरप्राइज गिफ्ट्स देते रहें|

कई शादीशुदा लोगों के पास आपस में  बातचीत करने के लिए कोई टॉपिक ही नहीं रहता| यह स्थिति रिश्ते में दरार और रिश्‍ते को बोरिंग बनाने वाली होती है|  इसलिए आप सवाल के तौर पर ही पूछें जैसे कि ऑफिस, घर, रिलेटिव, पड़ोसी या मूवी रिव्‍यू आदि से जुड़ी बातों पर ही सवाल करें| इससे आपस में काफी अच्छा रिश्ता बना रहेगा|

अधिक समय से रिश्‍तों में रहते हुए कई बार हम उन चीजों में फंस जाते हैं जो कपल्‍स के बीच दूरी बनाने में कायम होते हैं और दूर होता रिश्‍ता बोरिंग सा हो जाता है| इसलिए आपस के छोटे छोटे झगड़ों को इग्‍नोर करके एक दूसरे की उन चीजों की तारीफ करें जो आपको उनकी पसंद हो|

यदि आप छोटे बच्चों के पेरेंट्स हैं तो आप हफ्ते में एकबार बच्‍चों से ब्रेक लें| इसके लिए आप बच्चों की नानी,दादी की मदद लें और हफ्ते के उस अपने एक दिन को पूरा अपने पार्टनर के हाथों सौंप दें| एक साथ में लॉन्‍ग ड्राइव पर जाएं मूवी देखें, डेट पर जाएं और इस दौरान अपने दोनों की पुरानी बातें याद कर आनंद लें|

About Post Author