Homemade Lip Balm: सूखे-फटे होठों से गर्मियों में पाना चाहते हैं छुटकारा, नैचुरल चीजों से ऐसे बनाएं लिप बाम

गर्मियों में कम पानी पीने की वजह से स्किन तो ड्राई होती है, लेकिन होठों पर भी बुरी तरह से असर होता है। सुखे-फटे होंठ कई बार इतने गंभीर हो जाते हैं कि इनकी वजह से खून तक निकलने लगता है। ऐसे तो इनसे छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिलने वाले लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ये सभी केमिकल से बने होते हैं जो कई लोगों को परेशान करते हैं। ऐसे में आप घर में नैचुरल चीजों की मदद से लिप बाम बना सकते हैं।

कैसे बनाएं होममेड लिप बाम

1) विटामिन ई से बनाएं लिप बाम

सामग्री

 

  • 3 विटामिन ई कैप्सूल
  • 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच कसा हुआ कोकोआ मक्खन
  • 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी की पत्तियां
  • 3से 5 बूंद एसेंशियल ऑयल

विधी 

इसे बनाने के लिए स्लो आंच पर एक छोटी कटोरी में नारियल का तेल पिघलाएं और उसमें ग्रीन टी की पत्तियां डालकर अच्छी तरह मिला दें। अब एक कटोरे में तेल को छान लें। फिर कड़ाही में कोकोआ बटर को पिघलाएं और उसमें छाने हुए नारियल के तेल को डालें। विटामिन ई तेल और एसेंशियल ऑयल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। मिश्रण को कम से कम 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

2) अनार से बनाएं लिप बाम

सामग्री

  • एक कप अनार के दाने
  • 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल

विधी

इसे बनाने के लिए एक छोटी कटोरी में अनार के दाने डालें और चम्मच या मूसल की मदद से उसका रस निकाल दें। रस में पिघला हुआ नारियल का तेल डालें और फिर इसे एक छोटे कंटेनर में डालें और ठंडा करें। फिर इसे लिप्स पर अप्लाई करें।

3) दालचीनी से बनाएं लिप बाम

सामग्री

  • 2-3 बूंद दालचीनी का तेल
  • 1 छोटा चम्मच कोकोआ बटर

विधी

इसे बनाने के लिए दालचीनी के तेल और कोकोआ बटर को अच्छी तरह मिलाएं और फ्रिज में रख दें। इसे रोजाना होंठपर लगाएं।

About Post Author