सुंदर दिखने के चक्कर में लड़कियों की हो सकती है किडनी खराब

KNEWS DESK, आजकल लड़कियां सुंदर दिखने के लिए बालों में केरटिन और रिबॉन्डिंग कराने लगी हैं| जो कहीं न कहीं बॉडी को नुकसान पहुंचती हैं, क्योंकि इसमें बहुत से केमिकल्स का प्रयोग होता है| वहीं एक महिला के स्टेटनिंग करवाने के बाद उसकी किडनी में दिक्कत आना शुरू हो गई| जिसकी वजह केमिकल का उपयोग करना ही बताया है|

Know how to increase volume of hair.- जानिए कैसे आप अपने बालों को लंबा, घना और मजबूत बना सकती हैं। | HealthShots Hindi

सुंदर दिखने के चक्कर में लड़कियों की किडनी खराब हो सकती है| जिसकी वजह केमिकल्स का इस्तेमाल करना है क्योंकि एक महिला के स्टेटनिंग करवाने के बाद उसकी किडनी में दिक्कत आना शुरू हो गई| इसके अलावा डॉक्टर का कहना है कि उसने जो स्टेटनिंग करवाई है उसमें प्रयोग किए गए केमिकल के कारण उसको यह  परेशानी हुई है जो धीरे धीरे बढ़ती जा रही है, क्योंकि कुछ केमिकल्स के इस्तेमाल के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जो किडनी को प्रभावित करते हैं|

Premium Photo | Well groomed hair straightening hair master hands in process of haircuts on background

डॉक्टर का परामर्श लें 

अगर कोई व्यक्ति इन उपचारों के बाद किडनी संबंधित समस्याओं का सामना कर रहा है, तो सर्वोत्तम होगा कि वह डॉक्टर से परामर्श करें| उन्हें अपनी मेडिकल हिस्ट्री का पूरा विवरण दें, ताकि वे सही और व्यक्तिगत सलाह दे सकें। डॉक्टर के सलाह देने के बाद, यदि कोई संभावित उपचार है, तो वही करना चाहिए|

 

 

About Post Author