KNEWS DESK – करवा चौथ का दिन सुहागन महिलाओं के लिए बहुत ही खास दिन माना जाता है| इस दिन सभी सुहागनें सुन्दर दिखना चाहती है| ऐसे में कई महिलायें ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल करती हैं जिसकी वजह से स्किन को काफी नुकसान पहुँचता है| ज्यादा मेकअप नेचुरल लुक को भी खराब कर देता है| आज हम आपको बतायेंगे कि स्किन को मेकअप के हार्मफुल इफेक्ट्स से कैसे बचाएं|
Karwa Chauth 2023
करवा चौथ के दिन हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है| ऐसे में आम दिनों के अपेक्षा इस दिन चेहरे पर ज्यादा मेकअप करती है| लेकिन कई बार ज्यादा मेकअप करने से स्किन खराब होने लगती है| मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है कि कोई भी कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल ज्यादा न करें| क्योंकि ज्यादा मेकअप करने से देखने में नेचुरल लुक भी नहीं आता है और ये स्किन के पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं जिससे मुंहासे और रैशेज होने लगते हैं| ऐसे में स्किन को कैसे मेकअप के हार्मफुल इफेक्ट्स से बचाएं और क्या करें ताकि मेकअप से चेहरे को कम से कम नुकसान पहुंचे|
चेहरे के दें प्रोटेक्शन
सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें| फिर चेहरे पर टोनर या फेस वॉश लगाएं| ये स्किन के छिद्रों को बंद कर देगा| इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइज़र अच्छी तरह लगाएं| ये स्किन को नमी देगा| उसके बाद हल्के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें|
अच्छे प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
हमेशा अच्छी कंपनी के ओरिजिनल मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए| ये स्किन को कम नुकसान पहुंचाते हैं| अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स ज्यादा देर तक टिकते हैं और समय के साथ काले नहीं पड़ते हैं| मेकअप के लिए जो भी फोम या ब्रश इस्तेमाल करें वो साफ और हाइजीनिक होना चाहिए| ताकि चेहर पर किसी तरह का इंफेक्शन न हो|
सन्सक्रीन कभी न भूलें
अगर आप दिन में मेकअप कर रही हैं तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना गलती से भी ना भूलें| चाहे आपके फाउंडेशन में SPF हो या नहीं, आपको फिर भी अलग से एक अच्छा सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए| यह आपकी स्किन को धूप के हानिकारक प्रभाव से बचाएगा| एक अच्छा सनस्क्रीन आपके मेकअप को भी लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है|
होंठों को मॉइश्चराइज करें
मेकअप शुरू करने से पहले होंठों को अच्छी तरह मॉइश्चराइज कर लेना बहुत जरूरी है| इसके लिए अच्छी कंपनी का SPF वाला लिप बाम लगाएं| लिप बाम की ये परत होंठों को मुलायम करेगी और उन्हें सूखने से बचाएगी|
मेकअप अच्छे से रिमूव करें
सबसे पहले तेल या क्लेंजिंग मिल्क से चेहरे की हल्की मालिश करें| इससे मेकअप आसानी से उतर जाएगा| फिर किसी माइल्ड फेस वॉश से चेहरा अच्छी तरह धोएं| मेकअप हटाने के बाद स्किन को अच्छी तरह साफ करें और मॉइश्चराइज करें| रात में सोने से पहले स्किन को डबल क्लीन्स करें ताकि मेकअप के अवशेष पूरी तरह से हट जाएं|
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: बॉलीवुड के ये सितारे अपनी पत्नी के लिए रखते हैं करवा चौथ का व्रत