KNEWS DESK- त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते है। कई लोग त्वचा को चमकदार बनाने के लिए पार्लर जाते हैं। तो कई लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। घरेलू नुस्खे तो ठीक हैं लेकिन पार्लर में स्किन केयर ट्रीटमेंट लेने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएगें जिसके इस्तेमाल करने से आप अपनी स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। गाय के दूध से बने देसी घी की। जिस तरह से देसी घी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। ठीक उसी तरह से ये त्वचा को भी काफी फायदा पहुंचाता है। देसी घी में ब्यूटिरिक एसिड ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन B12, विटामिन A, विटामिन D, विटामिन E और विटामिन K भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो त्वचा को काफी लाभ पहुंचाता है। आपको बताते हैं कि घी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और इसके इस्तेमाल से क्या फायदा मिलेगा?
त्वचा का रुखापन करें दूर
घी के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा के रुखेपन को दूर कर सकते हैं। घी में मौजूद विटामिन A और ओमेगा-3 फैटी एसिड स्किन को नेचुरली हाइड्रेट करते हैं। अपने शरीर की ड्राई स्किन में पोषण देने के आप घी से मालिश कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी। चेहरे की झाइयों के लिए 2 चम्मच घी में एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और 4 बूंद नींबू के रस की मिला लें और 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धोएं।