कोरोना के जानिए कौन से ऐसे लक्षण हैं जिनसे टूटते हैं नाखून

कोरोना महामारी का एक नया लक्षण लोगो को देखने को मिल रहा है. जिसको सुनकर आप हैरान रह जाएंगें जी हां हाथ के नाखून का बदरंग होना भी इसका लक्षण हैं. इसको वैज्ञानिकों ने दावे के साथ ‘कोविड नेल’ नाम  दिया है.

दरअसल कोरोना के कुछ मरीजों में नाखून का रंग बदलने के अजीबोगरीब मामले देखे गए हैं.  जहां अब तक बुखार, खांसी, थकान और स्वाद न मिलना जैसे लक्षण कोविड के बताए थे लेकिन नया लक्षण चौंकने वाला है.

वैज्ञानिकों ने कहा है कि इसके आधे हिस्से के रंग बदलने की वजह वायरस हो सकता है. जहां संक्रमण होने के बाद वायरस का असर बढ़ने से रक्त वाहिनियां डैमेज हो सकती हैं. जिसमें नतीजतन नाखून का रंग बदल जाता है. संक्रमित मरीजों में रक्त के थक्के जमने के कारण भी ऐसा हो सकता है.

वही यह लक्षण कितने दिन तक रहते हैं, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सामने आए मरीजों में यह लक्षण एक से 4 हफ्ते तक देखे गए हैं.

चलिए जानते हैं नाखून में कितना आता है बदलाव

1- नाखून कमजोर होकर गिरने लगे

2- नाखून पर दिखा नारंगी निशान

3- नाखून पर सफेद रेखाएं दिखीं

4- तनाव का असर भी नाखून पर दिखता है

इन बदलाव से आप आसानी से समझ सकते हैं.

About Post Author