KNEWS DESK- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 ,असिस्टेंट सर्जन या मेडिकल ऑफिसर के अलावा अन्य पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवायोंं के लिए शानदार मौका है । इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीवार UPSC की आधिकारिक बेवसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|
महत्वपूर्ण जानकारी
यूपीएससी के भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 113 रिक्त पद भरे जायेंगे । ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिये हैं इसके साथ ही बता दें आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जून हैं उम्मीदवार 30 जून तक अपने आवेदन प्रिंट आउट ले सकते हैं । चयनित उम्मीदवार को 7वें वेतन आयोग के तहत आवेदन दिया जायेगा। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा और अनुभव आदि की जानकारी चेक कर लें ।
पदों की डिटेल्स
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III (माइक्रोबायोलॉजी या बैक्टीरियोलॉजी): 26 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड III (पैथोलॉजी): 15 पदअसिस्टेंट सर्जन/मेडिकल ऑफिसर: 2 पद
- खान के वरिष्ठ सहायक नियंत्रक : 2पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर (एनाटॉमी): 6 पद
- सहायक प्रोफेसर/व्याख्याता (सामुदायिक चिकित्सा): 4 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर (फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकॉलॉजी : 4 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर / लेक्चरर ( स्त्री रोग एवं प्रसूति ): 4 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर /लेक्चरर ( होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका ) 8 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर (होम्योपैथिक फार्मेसी): 5 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर (ऑर्गन ऑफ मेडिसिन): 9 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर (चिकित्सा का अभ्यास ) : 7 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर ( बायोकेमेस्ट्री सहित फिजियोलॉजी) : 5 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर /लेक्चरर (पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी : 4 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर (रिपर्टरी ) : 8 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर / लेक्चरर (सर्जरी) : 4 पद