KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए युवाओं को बड़ी राहत दी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार उन युवाओं को फ्री कोचिंग की सुविधा देने जा रही है जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के चलते पीछे रह जाते हैं।
क्या है अभ्युदय योजना
इस योजना में उत्तर प्रदेश सरकार UPSC, NEET, JEE, NDA, CDS जैसी अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रही है। वह भी बिल्कुल मुफ्त। इन केंद्रों पर टीचर के रूप में युवा अफसरों की टोली हाजिर है तो खुले बाजार से भी गुणवत्ता वाले शिक्षकों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की गयी है। साथ ही देश के सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम नीट की तैयारी के लिए भी फ्री कोचिंग दी जा रही है उत्तर प्रदेश का समाज कल्याण विभाग आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा शुरू कर रहा है छात्र मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत फ्री कोचिंग सुविधा का फायदा उठा सकते हैं जिसमें सिविल सेवा NEET, NDA, CDS समेत कई प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल है फिलहाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्र खोला गया है और आने वाले समय में यूपी के हर जिले में ऐसा ही केंद्र खोला जाएगा।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
इस केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर सौ युवाओं को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध है. चयनित स्टूडेंट्स को आवासीय सुविधा भी दी जाती है. एडमिशन उन्हें ही मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय आठ लाख रुपये से कम होगी. पर, मेधावी होना पहली शर्त है, गरीबी नहीं।
10th पास के लिए सुनहरा मौका, मैनेजमेंट ट्रेनी सहित कई पद पर बंपर भर्ती