BRICKS मीटिंग में क्यों नहीं शामिल हुये शी जिनपिंग ,सवाल उठने पर चीन ने बोला सबसे बड़ा झूठ

KNEWS DESK… दुनिया के सामने अपने राज छुपाने के लिए लगातार झूठ बोलने वाले चीन का एक और झूठ पकड़ा गया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को ब्रिक्स के बिजनेस फोरम को संबोधित किया। हालांकि सच्चाई इस दावे से अलग है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन के पहले दिन हुई इस मीटिंग से शी जिनपिंग आश्चर्यजनक रूप से गायब थे।

विदेश मंत्रालय का दावा

शी जिनपिंग की जगह चीन के इंडस्ट्री मिनिस्टर Wang Wentao ने अपने राष्ट्रपति का लिखित भाषण पढ़ा था। चीन के विदेश मंत्रालय ने जिनपिंग के गायब रहने की बात छुपाई। सच्चाई छुपाने के लिए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने ट्विटर पर जो तस्वीर साझा की, उसमें शी जिनपिंग या इंडस्ट्री मिनिस्टर की तस्वीर नहीं थी। बल्कि मीटिंग हॉल को ही दिखाया था।

About Post Author