खेल-खेल में वाशिंग मशीन में जा घुसा बच्चा, दूसरे बच्चे ने कर दिया स्विच ऑन….

KNEWS DESK-  इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है| वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा वाशिंग मशीन में घुस जाता है| वाशिंग मशीन में जाने के बाद बच्चा हंसने लगता है लेकिन दूसरा बच्चा आता है और वाशिंग मशीन को ऑन कर देता है|

दरअसल,  वीडियो में दो बच्चे आपस में खूब मस्ती करते हुए खेल रहे हैं लेकिन खेल-खेल में एक बच्चा वाशिंग मशीन में घुस जाता है| वाशिंग मशीन में जाने के बाद वह बच्चा हंसने लगता है| उसी समय दूसरा बच्चा आता है और वाशिंग मशीन का स्विच ऑन कर देता है फिर जो उस बच्चे के साथ हुआ होगा उसका अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है|

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो  एक सबक सिखाता है, कि बच्चों के साथ बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए हर वक्त उनपर ध्यान देना चाहिए थोड़ी सी भी लापरवाही कोई बड़ा हादसा का कारण बन सकती है|