प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरीशस दौरा का दूसरा दिन आज, भारत-मॉरीशस संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में है अहम कदम

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से नवाजा। पीएम मोदी ने इस मौके पर पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया और दोनों देशों के संबंधों को और गहरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए।

मॉरीशस के मंत्री और प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने भारत और मॉरीशस के रिश्तों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी की सराहना की।

मॉरीशस के शिक्षा और मानव संसाधन मंत्री महेंद्र गंगा प्रसाद ने पीएम मोदी की यात्रा को महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए आए हैं। यह यात्रा हमारे रिश्तों को और मजबूत करने का एक बड़ा अवसर है। हम भारत के प्रति आभारी हैं, जो हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है।”

मॉरीशस के कृषि-उद्योग, खाद्य सुरक्षा, नीली अर्थव्यवस्था और मत्स्य पालन मंत्री अरविंद बूलेल ने दोनों देशों के रिश्तों को महत्वपूर्ण और अद्वितीय बताया। उन्होंने कहा, “भारत और मॉरीशस का रिश्ता न केवल गहरा है, बल्कि यह हमेशा मजबूत होता जा रहा है। जब भी भारत को मदद की जरूरत होती है, मॉरीशस पीछे नहीं हटता। इसी तरह, जब मॉरीशस को सहायता की आवश्यकता होती है, भारत हमेशा आगे आता है। इससे हमारे आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बल मिलता है। हम भारत के प्रति आभारी हैं।”

मॉरीशस के इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्री अजय गुनेस ने भारत और मॉरीशस के रिश्ते को एक परिवार जैसा बताया। उन्होंने कहा, “हमारा रिश्ता खून के रिश्ते जैसा है, और हमें इसे कभी नहीं भूलना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी का यह कहना बिल्कुल सही है कि हम एक परिवार हैं। पीएम मोदी मॉरीशस में अपने परिवार से मिलने आए हैं, और हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमारे स्वतंत्रता दिवस पर हमारे साथ समय बिताने का निर्णय लिया।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा भारत और मॉरीशस के रिश्तों को और मजबूती प्रदान करने का एक अहम अवसर साबित हो रहा है। दोनों देशों के मंत्री और प्रवासी भारतीय पीएम मोदी के योगदान को सराहते हुए उनके नेतृत्व में भारत-मॉरीशस के संबंधों के नए आयाम को देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें-   पाकिस्तान : बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन की हाईजैक, 182 यात्रियों को बनाया बंधक

About Post Author