भारत के 28 वांछित गैंगेस्टरोंं की केन्द्र सरकार ने लिस्ट की तैयार

नई दिल्ली,18 मार्च को पंजाब पुलिस द्वारा वारिस पंजाब दे संगठन पर कार्रवाई शुरू करने के बाद से कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह लगातार फरार चल है। हालांकि उसके कई सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच, सामने आया है कि भारत में आतंकी हमलों से लेकर हत्या, फिरौती और अन्य जघन्य अपराधों में शुमार देश के 28 गैंगस्टर दुनिया के 14 मुल्कों में छिपे हुए हैं। केंद्र ने इनकी सूची तैयार कर ली है। भारत की सुरक्षा और जांच एजेंसियों से बचकर भागे इन शातिर अपराधियों में सबसे ज्यादा नौ कनाडा में और पांच अमेरिका में छिपे हुए हैं। सूत्रों ने केंद्र की सूची के आधार पर जानकारी दी कि बीते साल पंजाबी गायक सिद्धू मूसावाला की हत्या का मास्टरमाइंड माना जा रहा सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अमेरिका में छिपा है। यहां (भारत) में उसके खिलाफ हत्या, फिरौती और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं। उसके अलावा गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू के बारे में भी अंदेशा है कि उसने भी अमेरिका में शरण ली हुई है। उस पर आतंकवादी हमले करने और फिल्म और व्यवसाय जगत की प्रमुख हस्तियों की हत्या करने का आरोप है। इन दोनों के अलावा अमेरिका में छिपे गैंगस्टरों में हरजोत सिंह गिल, दरमनजीत सिंह उर्फ दारमन खलों और अमृत गिल शामिल हैं

पाकिस्तान समेत जर्मनी में छिपे हैं खतरनाक गैंगेस्टर
केन्द्र सरकार की सूची के मुताबिक हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा पाकिस्तान में, राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री ब्राजील में, संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला इंडोनेशिया में छिपा है। वहीं, मनप्रीत सिंह उर्फ पीता फिलीपींस में, सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा जर्मनी में, गुरजंट सिंह उर्फ जनता ऑस्ट्रेलिया में है और रमनजीत सिंह उर्फ रोमी हांगकांग में है।

कनाडा में छिपे गैंगस्टर
वहीं, कनाडा में रहने वाले नौ वांछित गैंगस्टरों में सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेका, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा डल्ला, सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैं, सनोवर ढिल्लन, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्शडाला, चरनजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज और गगनदीप सिंह उर्फ गगना हाथुर शामिल हैं।

UAE सहित अन्य देशों में भी छिपे हैं गैगस्टर
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहकर अपनी गतिविधियां संचालित करने वाले वांछित गैंगस्टरों में विक्रमजीत सिंह बराड़ उर्फ विक्की और कुलदीप सिंह उर्फ नवानशहारिया शामिल हैं। वहीं, रोहित गोदारा यूरोप, गौरव पटयाल उर्फ लक्की पटयाल अर्मेनिया, सचिन थपन उर्फ सचिन बिश्नोई अजरबैजान, जगजीत सिंह उर्फ गांधी और जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवार मलयेशिया में रह रहे हैं

 

About Post Author