KNEWS DESK- भारत में लगभग हर दूसरे दिन भूकंप आ रहा है। तो वहीं यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इंडोनेशिया के बांदा सागर में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई जा रही है।
♦इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके
♦6.9 तीव्रता से कांपा सौमलाकी शहर#earthquake #Indonesia #SoumalakiCity pic.twitter.com/wvpQu35PKm
— Knews (@Knewsindia) November 8, 2023
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इंडोनेशियाई समय के मुताबिक भूकंप के तीव्र झटके सुबह 10.23 बजे देश के बांदा सागर में महसूस किए गए। समंदर में उठे इस भूकंप ने सौमलाकी शहर को हिलाकर रख दिया।
ये भी पढ़ें- एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने सांप के जहर से जुड़े मामले को लेकर की पूछताछ, गुपचुप तरीके से थाने पहुंचे यूट्यूबर