एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने सांप के जहर से जुड़े मामले को लेकर की पूछताछ, गुपचुप तरीके से थाने पहुंचे यूट्यूबर

KNEWS DESK – बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव आये दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं| एल्विश पर रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने का मामला सामने आया है| नोएडा पुलिस ने इस मामले में एल्विश यादव से पूछताछ की है| एल्विश यादव मंगलवार (07 नवंबर) देर रात को गुपचुप तरीके से सेक्टर-20 पुलिस थाने पहुंचा और पेश हुए|जहां उसके साथ डीसीपी और एसीपी लेवल के अधिकारियों ने लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की| वो देर रात करीब 2 बजे मीडिया से बचते हुए पुलिस थाने निकल गये थे|

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की पूछताछ

रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में आज बुधवार (08 नवंबर) को गिफ्तार 5 आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड नोएडा पुलिस को मिल सकती है| इसके बाद इन आरोपियों में से एक राहुल के साथ आमने-सामने बैठकर एल्विश यादव से नोएडा पुलिस पूछताछ करेगी| इससे पहले पुलिस ने उसे मंगलवार को पेश होने के लिए समन जारी किया था|

एल्विश पर लगे ये आरोप 

नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ओटीटी रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांपों का जहर इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी| पुलिस के अनुसार पार्टी के आयोजन स्थल ‘बैंक्वेट हॉल’ से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे जबकि सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था|

elvish yadav snake venom rave party : Action against Noida Police SHO fear of punishment against many more policemen - Elvish Yadav Case: एल्विश यादव के सांपों वाले केस में नोएडा के

एल्विश यादव ने सभी आरोपों से किया इनकार 

अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि स्थानीय सेक्टर 49 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके प्रभारी उप-निरीक्षक को हटा दिया गया है| मामले पर पुलिस का कहना है कि एल्विश यादव की भूमिका कितनी है इसकी जांच की जा रही है| यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है और पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही| यह मामला पशु अधिकार समूह पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल्स) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया|

About Post Author