KNEWS DESK- पाकिस्तान में एक बार फिर शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री होंगे। बात करें राष्ट्रपति की तो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह- चेयरमैन आसिफ जरदारी राष्ट्रपति होंगे। बता दें कि पीपीपी यानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और PMLN पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के बीच गठबंधन हो गया है।
♦ शहबाज शरीफ फिर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे
♦ बिलावल भुट्टो और नवाज शरीफ की पार्टी के बीच हुआ गठबंधन
♦ आसिफ अली ज़रदारी होंगे राष्ट्रपति #ShehbazSharif | Shehbaz Sharif | #Pakistan pic.twitter.com/Oy23dvqHk0
— Knews (@Knewsindia) February 21, 2024
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस बात की जानकारी दी कि पीपीपी और PMLN के बीच गठबंधन हुआ है और आसिफ जरदारी राष्ट्रपति होंगे। तो वहीं दूसरी ओर इमरान खान का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि उनके उम्मीदवारों को साजिश के तहत हराया गया।
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रूट कानपुर में हुआ कम, अब सिर्फ 2 किमी. की ही रहेगी कानपुर में राहुल की यात्रा