तोशखाना के विवाद में इमरान खान के घर पहुंची पुलिस,पाक के पूर्व ‘पीएम हो सकते है गिरफ्तार’

तोशखाना केस : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के लाहौर में स्थित घर पर पुलिस गिरफ्तारी का वारंट लेकर पहुंची,इस्लामाबाद पुलिस रविवार को तोशखाना के मामले में इमरान की गिरफ्तारी का चिठ्ठा लेकर उनके घर पहुंच गई,वहीं 28फरवरी को अतिरिक्त सत्र के जज जफर इकबाल ने गैरजमानती वारंट जारी किया था,

28 फरवरी को कई मामलों में इमरान की पेशी  हुई थी,अलग-अलग कोर्ट में हुई थी सुनवाई,कई जगहों पर वह बच गए थे,मगर तोशखाना मामलें में उनकी गर्दन फसती हुई नजर आई, वहीं न्यायलय ने इमरान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था, क्योंकि इमरान को  28 फरवरी को 4अलग-अलग मामलों को लेकर कोर्ट में पेश होना था,वह बाकी जगह तो शामिल हो गए,मगर तोशखाना मामले की सुनवाई में नहीं पहुंचे,

मामले में पहले भी पूर्व पीएम कोर्ट में शामिल नही हुए थें,उसी बात को लेकर कोर्ट नाराज हो गया था और इमरान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया,वहीं वो उस दिन कई मामलों को लेकर अलग-अलग कोर्ट में पेश हुए,मगर तोशखाना विवाद में न पहुंच पाना उनके लिए गले की हड्डी साबित हो गई,

आखिरकार क्या है तोशखाना विवाद

पाकिस्तान में तोशखाना कैबिनेट का एक विभाग है,जिसमें देश व राष्ट्र की प्रमुख चीजों व विदेशी मेहमानों की चीजों को इकट्ठा करके रखा जाता है,क्योंकि दूसरे देशों से मिले महगें उपहार को उसमें हिफाजत से रखा जाता है और उसकी सुरक्षा की जिम्मेंदारी सरकार की रहती है,जब2018 से इमरान खान पीएम बने थे,तब उन्होनें कई विदेशी दौरे किए थे,जिसके दौरान उनको कई बेसकीमती गिफ्ट मिले थे जो सरकार की अमानत थी, उसको जमा कराकर सस्ते मूल्यों में खरीदकर महगें दामों में बेच दिया था,जिसकी स्वीकृति उनकी सरकार में दी गई थी.

About Post Author